Hindi Dard Bhari Sad Shayari on Zindagi
Sad Zindagi shayari in hindi, Real life dard shayari on Dard Bhari Zindagi. Must Read Some Sad zindgi Shayari Sms collection in Hindi and feel pain and dard, muskil in life. Zindagi zindagi quotes for whatsapp.
आखरी खत...
किसी रोज़ छत से झूलती हुई अगर मेरी लाश मिले...
या फिर कहीं मरा पड़ा मिलूं मैं पलंग तले...
मत करना अफसोस के माने ये क्या किया...
ढूंढना बस वजह के आखिर ऐसा क्यों किया...
सोचना के मै तो इतना कमज़ोर ना था...
फिर क्यों मौतरानी को अपनी दुल्हन बना लिया...
तब समझोगे वो जो बात बात पर मैं कहा करता था...
तब हकीकत में मैं मौत से ज़्यादा दर्द सहा करता था...
जब मैं बयां करता था परेशानियां तो वो महज़ चन्द पल की ना हुआ करती थीं...
हर पल हर वक्त सांस ना जाने कौन से रास्ते से सफर करती थी...
किसी को बता नही सका के मज़ाक बन जाऊंगा उस डर से...
बड़ा अकेला सा हो गया था दूर रह कर घर से...
कोई कहे अगर परेशान हूं तो उसके मन की अब सुन लेना...
कुछ घड़ी पास बैठ कर उसका दुख बुन लेना...
जो मैने किया वो लोग अक्सर करते हैं...
अब समझा के लोग खुद से क्यों मरते हैं...
Sad Touching Shayari on Zindagi in Hindi Font
रहता हूं किराये के घर में...
रोज़ सांसों को बेच कर किराया चूकाता हूं...
मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी...
बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं...
जल जायेगा ये मेरा घर इक दिन...
फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं...
खुद के सहारे मैं श्मशान तक भी ना जा सकूंगा...
फिर ज़माने को क्यों दुश्मन बनाता हूं...
कितना नमक हराम हो गया हूं मैं इस ज़माने की आबो हवा में...
जिसका घर है उसी मालिक को मैं रोज़ दिन भूल जाता हूं...
लकड़ी का जनाज़ा ही मेरे काम आयेगा उस दिन...
फिर भी खुद को गाड़ियों का शौकीन बतलाता हूं...
कहां जाऊंगा मरने के बाद इसका भी पता नही...
और मैं पगला पल भर की देह को मुकम्मल बतलाता हूं...
धीरज झा...
You may Also like These Poetry:
1.Sad Zindagi Shayari ~ Yahan jiski hai Sifarish sirf wahi Kamyaab hai... Zindagi Shayari
4.Sad Dard Bhari Shayari ~ Tum Meri Zindagi Mein Aaye Hi Kyun The… Judai Shayari
5.Judai Shayari ~ Tu Kahi Aas-paas Hai... Judai Shayari
Comments