“एक दुसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीले हो गये....
मेरी आँखे लाल हो गयी. . और तेरे हाथ पीले हो गयें......”
“कानों के पीछे रंगों के निशान छोड़,
यादों का बस्ता लिये होली जा रही है ….”
“पीले रंग की ज़िद थी हम मीलों चले,
नीले का मलाल कि हम पीले न हुए ….”
“कसक अब भी उठती है होली के उस दिन की,
सूखे सूखे से लौट आए थे उसे सूखा छोड़कर ....”
“ज़माने के लिये तो कुछ दिन बाद होली है,
मगर मुझे तो रोज़ रंग देती है यादें तेरी....”
“होली की छुट्टी लेकर सब गाँव चले गये..
मेरी माँ भी सोच रही होगी...
कि मेरा बेटा भी इस बार होली पर जरूर आयेगा....”
“प्यार में दुखी आत्माओं के लिए-
घर में दुखी बैठे रहने से बेहतर है बाहर जा होली खेलो,शायद कोई मिल ही जाये,फिर से प्यार हो जाये।
हैप्पी होली.....”
“आज होली है
तुमने पुराने कपड़ो पर तो नजर फेरी ही होगी..
अपने पुराने आशिक़ को भी याद कर लेती ज़रा....”
“तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर....
ये होली तो तेरे रूखसार छूने का फ़क़त एक बहाना भर है....”
2 line holi shayari in hindi font, 2 line shayari in hindi font facebook, 2 line sad shayari in hindi font, two line shayari in hindi font on facebook, 2 line holi shayari in hindi font....
Comments